ट्रेंडिंग
वर्ल्ड कप की बारिश पर बिग बी ने ली चुटकी
‘विश्वकप 2019’ में बारिश के कारण रद्द हो रहे मैचों पर क्रिकेट प्रेमियों की तरह बिग बी भी हुए निराश।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादव‘विश्वकप 2019’ में बारिश का दखल बरकरार है। बारिश के चलते अब तक इस विश्वकप में चार मैच धुल चुके हैं। आलम यह है कि इंग्लैंड की बारिश ने खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों को भी परेशान कर रखा है। गुरूवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच भी बारिश के चलते नहीं हो सका। बारिश की इस आवा-जाही पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी चुटकी ली है।
बिग बी क्रिकेट मैचों पर अक्सर अपनी निगाहें बनाये रखते हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश से धुलने के बाद करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की तरह बिग बी भी ख़फ़ा दिखाई दिए। उन्होंने इंग्लैंड की इस बारिश पर मज़ेदार चुटकी ली है। बिग बी ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2019 को भारत में शिफ्ट कर दीजिये, बारिश हमें चाहिए।”
shift the tournament WC 2019 to India .. we need the rain .. !!! 🤣🤣🤣 https://t.co/KcGAAEODyr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 13, 2019
दरअसल भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद ट्विटर पर #ShameOnICC हैशटैग ट्रोल करने लगा। इसी हैशटैग के साथ एक यूज़र ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए आईसीसी को कि उन्होंने इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को ऐसे समय पर आयोजित किया है, जिसमें आधे मैच तो बारिश से ही धुलते जा रहे हैं। धोनी के सही ग्लव्स की बजाय टूर्नामेंट की सही टाइमिंग पर ध्यान देना चाहिए।” इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बिग बी ने मज़ेदार चुटकी ली।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!