ट्रेंडिंग
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार का ‘खिलाड़ी’ अंदाज़ अबतक नहीं देखा, तो ज़रूर देखें
अपने एक्शन आइडल जैसन स्टेथम से इंस्पायर होकर अक्षय कुमार ने यह चैलेंज पूरा किया है।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
इन दिनों सोशल मीडिया पर #bottleCapChallenge की खूब चर्चाएं हैं। यह चैलेंज इतना भी आसान नहीं है कि इसे आसानी से पूरा कर लिया जाए। लेकिन बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार न जाने ऐसे कितने ही चैलेंज को पूरा कर चुके हैं, उनके लिए यह आम बात है। उन्होंने इस चैलेंज को पूरा करके इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। अक्षय के इस ‘खिलाड़ी’ अंदाज़ की उनके प्रशंसक खूब सराहना कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने इस हैरतअंगेज चैलेंज को पूरा करके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो को साझा करते हुए अक्षय ने लिखा, “मैं खुद को रोक नहीं पाया #BottleCapChallenge। अपने एक्शन आइडल जैसन स्टेथम से इंस्पायर होकर। मुझे दिखने वाले बेस्ट वीडियो को मैं रीट्वीट और रीपोस्ट करूंगा। तो आइये, लड़कों और लड़कियों इसे करते हैं।” अक्षय के इतना कहते ही उनके प्रशंसक इस कोशिश में लग गए और कुछ ने तो करके भी दिखा दिया।
I couldn't resist 😉#BottleCapChallenge
Inspired by my action idol #JasonStatham, I will repost/retweet the Best I see, come on Guys and Girls get your Bottle out and your Legs in the Air, Let's Do This 💪🏽 #FitIndia #WednesdayMotivation pic.twitter.com/RsDYDWhS5n
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 3, 2019
हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे थे। हाल ही में इस फिल्म के शेड्यूल की शूटिंग खत्म हुई है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। शूटिंग के दौरान सेट से अक्षय कुमार की कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें अक्षय एक्शन अवतार में नज़र आ रहे थे। हाल ही में अक्षय ने शूट का एक छोटा सा वीडियो भी अपने प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें उनके तूफानी स्टंट भी देखने को मिले। अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 27 मार्च 2020 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़