ट्रेंडिंग
‘मुंबई सागा’ में दिखेगी जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की जोड़ी
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड में गैंगस्टर फिल्मों का एक अलग ही रूतबा रहा है। ऐसी फ़िल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं और काफी हिट जाती हैं। अब इसी फेहरिश्त में एक और बड़ी फिल्म शामिल होने जा रही है। ये है संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मुंबई सागा। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी एक साथ काम करने जा रहे हैं।
The story of how Bombay transformed into Mumbai
Presenting the Gangstas of #MumbaiSaga@TheJohnAbraham @emraanhashmi @_SanjayGupta @itsBhushanKumar @SunielVShetty @bindasbhidu @prateikbabbar @rohitroy500 @GulshanGroverGG #AmoleGupte @tseries @Whitefeatherfilms pic.twitter.com/QQQVDJjkCI— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) June 14, 2019
यह गैंगस्टर ड्रामा वर्ष 1980 और 1990 के दौरान की फिल्म होगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुराधा गुप्ता मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
The Legend of Bombay, The Saga of Mumbai!
Presenting the Gangstas of #MumbaiSaga@TheJohnAbraham @emraanhashmi @_SanjayGupta @itsBhushanKumar @SunielVShetty @bindasbhidu @prateikbabbar @rohitroy500 @GulshanGroverGG #AmoleGupte @tseries @Whitefeatherfilms pic.twitter.com/1f6kremCWs— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) June 14, 2019
फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता की बात करें, तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने वर्ष 1994 में आई फिल्म आतिश से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। संजय गुप्ता इससे पहले जॉन अब्राहम को शूट आउट एट वडाला और ज़िंदा में निर्देशित कर चुके हैं। इसके अलावा इमरान हाशमी भी 10 साल पहले वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी गैंगस्टर फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अब जॉन और इमरान दोनों एक साथ मुंबई सागा में नज़र आने वाले हैं, तो फिल्म दमदार होने वाली है ये तो तय है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
सुनील शेट्टी बोले- ‘धड़कन 2’ में अक्षय के बेटे संग मेरे बेटे की हो जोड़ी, प्रड्यूसर भी हैं तैयार!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री