ट्रेंडिंग
भारत : सलमान खान की फिल्म का नया गाना
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का नया गाना कल होगा रिलीज़

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
इन दिनकों पूरे भारत में बस भारत की ही चर्चाए खूब चल रही हैं। चले भी क्यूँ न? जिस फिल्म में सलमान खान हो उस फिल्म की चर्चाएँ होनी तो लाज़मी है। इन दिनों सभी वेब मीडिया, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर जगह पर बस भारत की ही चर्चाएँ छायी हुई हैं।
हम आप को बता दें कि फिल्म भारत इसी ईद के मौके पर भारत के लगभग सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। इस फिल्म में सलामन खान के साथ-साथ कैटरिना कैफ और दिशा पटानी का तड़का लोगों को खूब मनमोहती करने वाला है। ऐसा लगता है कि यह शुंदर और अलौकिक जोड़ी फिल्मीं परदे पर एक मीठी उड़ान भरने वाली है।
Zinda hoon main tujhme, tujhme rahoonga zinda! #ZindaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @BeingSalmanKhan @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @julius_packiam @VishalDadlani @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/vG7ntV0BYP
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 16, 2019
गौरव तलब बात यह है कि अब सलमान खान की फिल्म का एक नया गाना कल यानीं 17 मई को रिलीज़ होने जा रहा है। इसकी सुचना फिल्म भारत की टीम के साथ-साथ सलमान खान ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं।
इन दिनकों पूरे भारत में बस भारत की ही चर्चाए खूब चल रही हैं। चले भी क्यूँ न? जिस फिल्म में सलमान खान हो उस फिल्म की चर्चाएँ होनी तो लाज़मी है। इन दिनों सभी वेब मीडिया, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हर जगह पर बस भारत की ही चर्चाएँ छायी हुई हैं।
हम आप को बता दें कि फिल्म भारत इसी ईद के मौके पर भारत के लगभग सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। इस फिल्म में सलामन खान के साथ-साथ कैटरिना कैफ और दिशा पटानी का तड़का लोगों को खूब मनमोहती करने वाला है। ऐसा लगता है कि यह शुंदर और अलौकिक जोड़ी फिल्मीं परदे पर एक मीठी उड़ान भरने वाली है।गौरव तलब बात यह है कि अब सलमान खान की फिल्म का एक नया गाना कल यानीं 17 मई को रिलीज़ होने जा रहा है। इसकी सुचना फिल्म भारत की टीम के साथ-साथ सलमान खान ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर साझा किया हैं।
Zinda hoon main tujhme, tujhme rahoonga zinda! #ZindaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishPatani @WhoSunilGrover @julius_packiam @VishalDadlani @nikhilnamit @reellifeprodn @SKFilmsOfficial @tseries pic.twitter.com/gxPu2s8aNB
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 16, 2019
जिसके बोल “जिंदा हूँ मैं तुझमें, तुझमें रहूँगा जिंदा।” के नाम से दर्शाया गया है। हम आप को बता दें कि अभी तक इस फिल्म के जितने भी गाने हैं वे सभी काफी अच्छे और सुनाने में काफी सुखद माने जा सकते हैं। अब देखने की बात यह होगी कि फिल्म भारत का यह नया गाना किस तरह से लोगों को अपना कायल करनें में कामयाब होता हैं। जैसा भी होगा हम आप को निरंतर समय-समय पर इसकी सूचनाएं देते रहेंगें।
You may like
‘युथ दिशा का दीवाना है’, राधे के निर्देशक प्रभुदेवा ने कहा!
भारत का पहला वर्चुअल वेलनेस फेस्टिवल ‘बीइंग योगा’ 2 और 3 मई 2020 में किया जाएगा आयोजित!
मेरे पिता भारत भूषण के बारे में बहुत सी बातें झूठ लिखी गई हैं: अपराजिता
ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं दिशा पाटनी
कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं, अभिनेता सलमान खान
सूर्यवंशी: अक्षय कुमार ने फैंस से हाथ जोड़कर की अपील