ट्रेंडिंग
सूर्यवंशी: हेलीकॉप्टर से स्टंट करते दिखे खिलाड़ी कुमार
खुद से यह स्टंट करने की कोशिश न करें -अक्षय कुमार
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंघम सीरीज़ की यह चौथी फिल्म है। घोषणा के बाद से ही यह फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। इस फिल्म के सुर्ख़ियों में छाने की वजह है अक्षय कुमार, जो कि एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म के सेट पर काफी एक्शन सीन्स शूट किये जा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें अक्षय कुमार खुद सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच साझा कर रहे हैं।
फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग इन दिनों बैंकॉक में चल रही है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब दूसरे शेड्यूल की शूटिंग ज़ोरों पर चल रही है। अक्षय ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह तेजी से बाइक चलाते हुए नज़र आ रहे थे। अब अक्षय ने दूसरी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हेलीकाप्टर से स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। अक्षय का यह दमदार अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
Casually hanging, off a helicopter…just another day on the sets of #Sooryavanshi 😎
P.S. Do NOT try this on your own, all stunts are performed under expert supervision 🙏🏻 pic.twitter.com/0zeDLeks5q
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 5, 2019
इस एक्शन वाली तस्वीर को साझा करते हुए अक्षय ने अपने प्रशंसकों को एक सलाह भी दी है। अक्षय ने लिखा, “खुद से यह स्टंट करने की कोशिश न करें, विशेषज्ञ की देखरेख में इन स्टंट्स को अज़ाम दिया गया है।” हम आपको बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट में एक बार फिर कैटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं। बहरहाल फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हैं, क्योंकि एक लम्बे समय के बाद अक्षय पुलिस के अवतार में नज़र आने वाले हैं। अक्षय को इस अवतार में देखने के लिए दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’