ट्रेंडिंग
आर्टिकल 15 : फिल्म के विरोध में उतरा ब्राह्मण समाज
28 जून को देश के सभी सिनेमा घरों में देखा जा सकता है आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारआयुष्मान खुराना के मुख्य अभिनय वाली फिल्म आर्टिकल 15 विवाद के घेरे में आती दिख रही है। आर्टिकल 15 उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए गैंग रेप पर आधारित है। इस फिल्म को 28 जून को देश के सभी सिनेमा घरों में देखा जा सकता है, लेकिन एक तरफ फिल्म रिलीज़ के कुछ दिन ही बचे हैं, दूसरी तरफ इस फिल्म के विरोध में उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज आ चुका है।
ख़बरों के मुताबिक ब्राह्मण समाज का कहना है कि, फिल्म में घटना की कहानी के साथ फेर-बदल किया गया है, और इरादतन दोषियों को ब्राह्मण जाति से दिखाया जा रहा है, जो किसी समुदाय को अपमानित कर रहा है। पिछले हफ्ते इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है। इस ट्रेलर में यह दिखाया जाता है, कि मज़दूरी बढ़ाने के नाम पर दलित लड़कियों के साथ रेप कर उनकी हत्या कर उन्हें पेड़ पर लटका दिया जाता है। इस फिल्म में लड़कियों के परिवार को बहुत ही गरीब दिखाया जाता है। ऐसा विरोध किया जा रहा है कि इस फिल्म के ज़रिए जातिवाद का मुद्दा उठाया गया है।
इस फिल्म के ट्रेलर की मानें तो इसमें यह भी बताया जा रहा है, कि लड़कियों की हत्या करने वाला ‘महंत जी का लड़का है’। महंत एक ब्राह्मण समाज का है। कुछ भी हो क्या ऐसी घटनाएं दलितों के साथ नहीं हुई है ? शायद आप बोलोगे कि हुआ है, अगर ऐसा हुआ है तो सच्चाई जानने से लोगों को डर क्यों लगता है। अब देखते हैं कि इस सच्ची घटना का विरोध किस तरह से करता हैं ब्राह्मण समाज ?
इस तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शंस की ‘एन एक्शन हीरो’ ने लंदन की शूटिंग पूरी की।
‘मेरे जीवन की कई पसंदीदा यादें थिएटर में मूवी देखने से जुड़ी हुई हैं!’: आयुष्मान खुराना
एक तरफ जीत तो एक तरफ हार से कहीं ख़ुशी तो कहीं गम में दिखा भारत
आर्टिकल 15: तमाम अड़चनों के बीच 24 करोड़ के पार पहुंची आयुष्मान खुराना की फिल्म
बॉक्स ऑफिस: पहले दिन कितनी थी ‘आर्टिकल 15’ की कमाई ?
आट्रिकल 15 की स्क्रीनिंग में पहुंचे फ़िल्मी सितारे