ट्रेंडिंग
‘मानव कंप्यूटर’ शकुंतला देवी बनेंगी विद्या बालन
शकुंतला देवी को दुनियाभर में ‘मानव कम्प्यूटर’ के नाम से जाना जाता है। वर्ष 1982 में उनका नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया था।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म में ‘मानव कम्प्यूटर’ के नाम से मशहूर शकुंतला देवी के किरदार में नज़र आएँगी। इस बात का खुलासा विद्या ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करके किया है। इस पोस्टर के अनुसार, विद्या अब शकुंतला देवी की बायोपिक में मुख्य किरदार में दिखाई देंगी।
विद्या बालन ने अपने ट्वीट में लिखा, “बड़ा दिन, मैथ जीनियस शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए बेहद उत्सुक हूँ। मैं ‘मानव कम्प्यूटर’ की सच्ची कहानी जानकर आश्चर्यचकित हूँ, एक छोटे से गाँव की भारतीय लड़की ने दुनिया में तबाही मचा दी।” इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन करेंगी और इस फिल्म को विक्रम मल्होत्रा प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म वर्ष 2020 की गर्मियों में परदे पर दस्तक देगी।
BIG DAY 🌞! Excited to play the role of Math Genius, #ShakuntalaDevi. @vikramix @anumenon1805 and I are thrilled to bring to life the true story of 'the human computer' – a small-town Indian girl, who took the world by storm! @Abundantia_Ent
In theatres – Summer 2020 pic.twitter.com/LSCipkhwir— vidya balan (@vidya_balan) May 8, 2019
हम आपको बता दें कि शकुंतला देवी का जन्म 4 नवम्बर 1929 को बैंगलुरु के छोटे से गाँव के रुढ़िवादी कन्नड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन से ही वह अद्भुत प्रतिभा की धनी थीं। उनका दिमाग बहुत तेज़ था और आगे चलकर वह एक महान गणितज्ञ बनीं। वर्ष 1982 में उनका नाम ‘गिनीज़ बुक ऑफ़ द वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी शामिल किया गया था। उन्हें दुनियाभर में ‘मानव कम्प्यूटर’ के नाम से जाना जाता है। 4 नवम्बर 2013 को उनके 84वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने उनके सम्मान में गूगल डूडल समर्पित किया था।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
विद्या बालन की ‘शेरनी’ को अमूल से मिला ट्रिब्यूट!
विद्या बालन ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ‘मैं शेरनी’ ट्रैक कॉर्पोरेट शेरनियों को किया डेडिकेट!
विद्या बालन ने शेरनी के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं वास्तव में कुछ वन अधिकारियों से मिली ताकि यह समझ सकूँ कि इस नौकरी को कैसे निभाया जाता है।”
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना