ट्रेंडिंग
अमिताभ बच्चन के जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख
बिग बी ने अपने जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को बताई है।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नज़र आने वाले हैं। बिग बी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं। वह जीवन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को देते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसी बात लिखी है, जो एक सीख है।
बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्ववीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को बताई है। बिग बी ने लिखा, “जो लगता है की अंत है, अधिकतर वही एक सही जगह होती है, फिर से शुरुआत करने की।” बिग बी ने इस सीख के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह गहन चिंतन में नज़र आ रहे हैं।
T 3188 -" One of the greatest life lessons is what appears to be The End, is often just a better place to begin again. " ~ Ef k
जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सीख ; जो लगता है की अंत है , अधिकतर वही एक सही जगह होती है, फिर से शुरुआत करने की ~ ab pic.twitter.com/6cDtI5GUwb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2019
इस ट्वीट के अलावा भी बिग बी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पांडित्य, प्रवीणता, विद्वत्ता, या सीख, इसे माना जाता है, जब अचानक हम, वो समझने लगते हैं, जो हमने ज़िंदगी भर समझा था, लेकिन एक नए तरीक़े से।”
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!