Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

अमिताभ बच्चन के जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख

बिग बी ने अपने जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को बताई है।

Published

on

Amitabh-Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अगली फिल्म चेहरे की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी नज़र आने वाले हैं। बिग बी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं। वह जीवन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को देते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने एक ऐसी बात लिखी है, जो एक सीख है।

बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्ववीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जीवन की सबसे महत्त्वपूर्ण सीख अपने प्रशंसकों को बताई है। बिग बी ने लिखा, “जो लगता है की अंत है, अधिकतर वही एक सही जगह होती है, फिर से शुरुआत करने की।” बिग बी ने इस सीख के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह गहन चिंतन में नज़र आ रहे हैं।

इस ट्वीट के अलावा भी बिग बी ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “पांडित्य, प्रवीणता, विद्वत्ता, या सीख, इसे माना जाता है, जब अचानक हम, वो समझने लगते हैं, जो हमने ज़िंदगी भर समझा था, लेकिन एक नए तरीक़े से।”

इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>