Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

पांड्या-राहुल की बढ़ी मुश्किलें, बीसीसीआई ले सकती है कड़ा फैसला

Published

on

टीम इंडिया के चर्चित चेहरों में शुमार हार्दिक पांड्या और के.एल.राहुल की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही हैं। आज सुबह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इन खिलाड़ियों के विवादित बयान से सम्बंधित मसले से टीम को अलग कर लिया और अब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने भी इन खिलाड़ियों द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर इनपर कड़े एक्शन लिए जाने की मांग की है। हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ शो में हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल ने महिलाओं के खिलाफ गलत टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीसीसीआई के प्रशासनिक समिति प्रमुख विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर दो मैचों का बैन लगाए जाने की मांग की थी।

विवाद को तूल पकड़ते देख अब इस पर अधिकारियों के बयान भी आने शुरू हो गए हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने इनके बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रशासनिक समिति से सवाल किया है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों ने शो में जाने के लिए परमिशन ली थी। बीसीसीआई कोषध्यक्ष ने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी को लिखे पत्र में कहा है कि इन खिलाड़ियों ने उस शो में गलत शब्दों का प्रयोग किया था, जिसके कारण खिलाड़ियों और टीम की प्रतिष्ठा पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने महिलाओं के प्रति जो व्यवहार किया, वह बेहद गलत था। उन्होंने प्रशासनिक समिति से पूछा कि क्या इन खिलाड़ियों ने शो में जाने से पहले प्रशासन से अनुमति ली थी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट नियमों के अनुसार, इसप्रकार के कार्यक्रम में जाने से पहले अनुमति लेनी होती है, क्या इन्होने इजाजत ली थी।

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मीडिया के सामने आकर इस मसले पर अपना रुख साफ़ किया। उन्होंने इस पूरे मसले से टीम को अलग कर लिया। विराट के अनुसार, इस प्रकार के बयानों से टीम इत्तेफ़ाक़ नहीं रखती। दोनों ही खिलाड़ी टीम का अहम हिस्सा हैं। बीसीसीआई का निर्णय आखिरी होगा कि टीम में ये रहेंगे या बाहर होंगे। इससे ड्रेसिंग रूम के माहौल में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। विराट ने कहा कि फ़िलहाल टीम इंडिया का ध्यान विश्वकप की ओर है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>