ट्रेंडिंग
कंगना रनौत की बहन रंगोली रनौत का आलिया भट्ट और सोनी राजदान पर तीखे वार !
कंगना रनौत की बहन रंगोली रानौत का अलिया भट्ट के बीच ट्वीटर वार थमनें का नाम नहीं ले रहा है।
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारबॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के आलिया भट्ट और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के ऊपर किए गये तीखे बयान पर अब उनकी बहन रंगोली नें आलिया और उनकी माँ सोनी राजदान पर ट्वीटर के जरिये कुछ तीखे वार किये हैं। रंगोली ने अपने ट्वीटर पर उनके नागरिकता पर सवाल उठाते हुये कहा कि “ये गैर भारतीय जो इस देश में जी रहे है, अपने लोगों और अपने संसाधनों का दुरुपयोग कर रहे हैं, असहिष्णुता के बारे में झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं, और अब यह समय आ गया है कि इनके उकसावे पर ना जाएँ और इनपर विचार करें!”
दरअसल इस समय लोकसभा का चुनाव चल रहा है। आलिया और सोनी राजदान के ब्रिटिश नागरिकता होने के कारण ये लोकसभा चुनाव में वोट नहीं कर सकते हैं।
These non Indians who are living off this land, using and abusing its people and its resources, lying about intolerance and spreading hatred, time to think about their agenda and not to get carried away with their provocations. https://t.co/FAwHChqopC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2019
इससे पहले कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कुछ समय पहले रिलीज़ हुई आलिया भट्ट और रणवीर सिंह कि फिल्म गली बॉय के बारे में अपना तीखा बयान दिया था, इसी वजह से इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया, जो आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। अब इस धमासान में रंगोली भी अपने रंग ज़रूर मिला रहीं हैं।
You may like
जजमेंटल है क्या: राजकुमार राव का ‘स्टॉकर अलर्ट’ और कंगना रनौत का ‘नॉर्मल अलर्ट’ जारी
सामने आया कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ का नया पोस्टर
धाकड़ पोस्टर: राउडी अवतार में नज़र आईं कंगना रनौत
मेंटल से जजमेंटल हुई कंगना रनौत की फिल्म
आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म “सड़क 2” के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म
तख़्त: विक्की कौशल ने बताया ऐसा होगा आलिया भट्ट का किरदार