Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

पांड्या-राहुल के समर्थन में आये श्रीसंत

Published

on

‘कॉफ़ी विद करण’ कार्यक्रम में महिलाओं पर विवादित बयान देकर टीम इंडिया से बाहर हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज केएल राहुल के समर्थन में आखिरकार किसीने बयान दिया है। यह बयान मैच फिक्सिंग के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे एस. श्रीसंत ने दिया है। श्रीसंत के अनुसार, हार्दिक पांड्या और के.एल. राहुल भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं। विश्वकप से पहले इन दोनों का टीम से बाहर जाना भारत के लिए चिंता की घंटी है।

भारतीय टीम के इस पूर्व गेंदबाज ने हार्दिक और राहुल के समर्थन में कहा, “हाँ, जो हुआ वह गलत था। उन दोनों ने कुछ गलत बयान दिए, लेकिन उनके अलावा भी कुछ लोग हैं, जो उनसे बड़ी गलतियाँ कर चुके हैं और टीम में मौजूद हैं। यह केवल क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों में भी हुआ है। वही लोग आज इसके खिलाफ बोल रहे हैं। जब भी उन्हें मौका मिलता है वह शेर की तरह झपटते हैं। मैं हार्दिक और राहुल के बारे में बस इतना कह सकता हूँ कि वह दोनों मैच विनर हैं और जल्द ही वह फिल्ड पर वापसी करेंगे। मुझे मालूम है एक क्रिकेटर के तौर पर फिल्ड से दूर रहना कितना मुश्किल होता है। मैं आशा करता हूँ कि बीसीसीआई उन्हें खेलने देगी। जब उन्हें एहसास होगा, तब वह उसी प्रकार खेलेंगे जैसा कि वह खेलते थे। श्रीसंत के अनुसार, जो भी हुआ वह बहुत ही गलत था, लेकिन विश्वकप नजदीक है। हार्दिक और राहुल दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं।

हार्दिक पांड्या, करण जौहर और लोकेश राहुल

बता दें कि हार्दिक और राहुल दोनों को जाँच के लिए वापस भारत बुला लिया गया है और उनकी जगह भारतीय टीम में शुभमन गिल और विजय शंकर को शामिल कर लिया गया है। अचानक टीम सिलेक्शन में आये इस बदलाव के चलते भारतीय टीम की चिंता बढ़ चुकी है। पहला वनडे हारने के बाद फ़िलहाल एडिलेड में दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत की तलाश है। चार महीनों के बाद विश्वकप होना है ऐसे में टीम एकादश में इसप्रकार की तब्दीलियाँ सवालियां निशान ज़रूर पैदा करती है। अब यह बीसीसीआई के निर्णय पर आधारित है कि वह आगे कब भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>