ट्रेंडिंग
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर ‘सांड की आँख’ की शूटिंग पूरी
इस फिल्म में तापसी और भूमि ‘शूटर दादी’ के किरदार में नज़र आने वाली हैं।

Published
5 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म सांड की आँख की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में तापसी और भूमि ‘शूटर दादी’ के किरदार में नज़र आने वाली हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को परदे पर देखने की बेसब्री साफ़ देखी जा रही थी और अब शूटिंग पूरी होने के बाद वह बेसब्री और बढ़ चुकी है।
सांड की आँख की शूटिंग पूरी होने के बाद मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दर्शकों के बीच साझा की है। इन तस्वीरों में पूरी टीम के साथ तापसी और भूमि भी नज़र आ रही हैं। तापसी और भूमि दोनों ‘शूटर दादी’ के अवतार में भीड़ के बीच बैठी नज़र आ रही हैं। उनके हाथ में बंदूकें हैं और उनका अंदाज़ शार्प शूटर का है।
#SaandKiAankh filming complete… All set for #Diwali 2019 release… Stars Taapsee Pannu and Bhumi Pednekar… Directed by Tushar Hiranandani. pic.twitter.com/vuymJnb4as
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 3, 2019
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म शुरू से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं। यह फिल्म इस वर्ष दिवाली में सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म को लेकर काफी चर्चाएँ हैं, लेकिन परदे पर आने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का शूटर दादी का अंदाज़ दर्शकों को कितना भाता है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
‘पर्दे पर एक फ्रीडम फाइटर की भूमिका निभाना मेरा सपना है!’: भूमि पेडनेकर
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री