ट्रेंडिंग
आमिर खान ने पीएम मोदी के जल शक्ति अभियान का किया समर्थन
पानी को मौलिक और प्राथमिक मुद्दा बनाने के लिए अपने द्वारा की गई पहल पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। हमारा पूरा समर्थन आप के साथ है- आमिर खान

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान वैसे तो अपने सामाजिक कार्यों के लिए खूब चर्चे का विषय बने रहते हैं। आमिर खान अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेसा अपनी राय रखते रहते हैं। अब इन दिनों देश के कोने-कोने तक पानी बचाने का ही जिक्र हो रहा है। देश के भविष्य पर नज़र फिराएं तो ऐसा माना जा रहा है, कि भविष्य में देश के कोने-कोने तक पानी की घोर समस्या उत्तपन्न होने वाली है। इससे पहले भी आमिर खान ने पानी बचाने के लिए पानी फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ भी चला रखा है, जिसके अंतरगत आमिर खान पानी को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में पानी बचने के लिए एक बड़े मंत्रालय का गठन कर दिया है। पीएम मोदी ने ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान के शुरुआत पर देश में मोदी के द्वारा लिए गए इस फैसले का लोग तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं। नेता ही नहीं बल्कि अभिनेता भी इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं, आमिर खान ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है, यही नहीं आमिर खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस विषय पर एक वीडियो और कुछ लिखे हुए संदेस के साथ पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत किया है। इस ट्वीट में आमिर खान ने लिखा ‘कि पानी को मौलिक और प्राथमिक मुद्दा बनाने के लिए अपने द्वारा की गई पहल पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। हमारा पूरा समर्थन आप के साथ है।’ इस पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आमिर खान की सराहना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘पानी को बचाना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना आमिर खान के यह बिंदु एकदम सही है।’
"It is critical that we save water today for a better tomorrow, for our future generations and nation." – Mr. @aamir_khan urges everyone to take a step forward and do their bit in conserving water to secure our future. #JanShakti4JalShakti @narendramodi @PMOIndia @gssjodhpur pic.twitter.com/1SH2YBvBUG
— Jal Shakti Abhiyan (@JalShaktiAbhyan) July 1, 2019
पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश में बढ़ते जल संकट के बारे में बात किया था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि ‘हम वर्षा का केवल आठ फीसदी पानी ही संचित कर पाते हैं। अगर जल संग्रह की क्षमता बढ़ा ली जाए तो इससे जल संकट से निपटा जा सकता है। पीएम मोदी के इस ‘जल शक्ति संरक्षण’ की सराहना की जा रही है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
आमिर खान की “लगान” ‘गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी’ के निर्देशक जेम्स गन की पसंदीदा ‘भारतीय’ फ़िल्म है!
आमिर खान और किरण राव ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मदद में फंडरेज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गाया ‘क्लासिक गीत’!
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
देश में मॉब लिंचिंग का कैसा दर्द , अनुराग कश्यप जैसे कई फिल्मीं दिग्गज ने सरकार पर उठाए सवाल
जब क्रांतिकारी मंगल पांडे की भूमिका में नज़र आये आमिर खान…
विश्व कप 2019: टीम इंडिया की हार पर फिल्मीं सितारों ने दिए भावुक संदेश