Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

आमिर खान ने पीएम मोदी के जल शक्ति अभियान का किया समर्थन

पानी को मौलिक और प्राथमिक मुद्दा बनाने के लिए अपने द्वारा की गई पहल पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। हमारा पूरा समर्थन आप के साथ है- आमिर खान

Published

on

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान वैसे तो अपने सामाजिक कार्यों के लिए खूब चर्चे का विषय बने रहते हैं। आमिर खान अक्सर समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेसा अपनी राय रखते रहते हैं। अब इन दिनों देश के कोने-कोने तक पानी बचाने का ही जिक्र हो रहा है। देश के भविष्य पर नज़र फिराएं तो ऐसा माना जा रहा है, कि भविष्य में देश के कोने-कोने तक पानी की घोर समस्या उत्तपन्न होने वाली है। इससे पहले भी आमिर खान ने पानी बचाने के लिए पानी फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ भी चला रखा है, जिसके अंतरगत आमिर खान पानी को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में पानी बचने के लिए एक बड़े मंत्रालय का गठन कर दिया है। पीएम मोदी ने ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान के शुरुआत पर देश में मोदी के द्वारा लिए गए इस फैसले का लोग तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं। नेता ही नहीं बल्कि अभिनेता भी इस अभियान का स्वागत कर रहे हैं, आमिर खान ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है, यही नहीं आमिर खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस विषय पर एक वीडियो और कुछ लिखे हुए संदेस के साथ पीएम मोदी की इस पहल का स्वागत किया है। इस ट्वीट में आमिर खान ने लिखा ‘कि पानी को मौलिक और प्राथमिक मुद्दा बनाने के लिए अपने द्वारा की गई पहल पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। हमारा पूरा समर्थन आप के साथ है।’ इस पोस्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आमिर खान की सराहना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘पानी को बचाना और लोगों को इसके लिए जागरूक करना आमिर खान के यह बिंदु एकदम सही है।’

 

पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश में बढ़ते जल संकट के बारे में बात किया था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि ‘हम वर्षा का केवल आठ फीसदी पानी ही संचित कर पाते हैं। अगर जल संग्रह की क्षमता बढ़ा ली जाए तो इससे जल संकट से निपटा जा सकता है। पीएम मोदी के इस ‘जल शक्ति संरक्षण’ की सराहना की जा रही है।

 

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>