ट्रेंडिंग
ऑस्कर 2019 विनर्स की पूरी लिस्ट

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
ऑस्कर अवार्ड्स 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है। इस लिस्ट में इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रामी मालेक को फिल्म ‘बोहेमियन राप्सोडी’ के लिए दिया गया है। सबसे अधिक नॉमिनेशन में बोहेमियन राप्सोडी, रोमा और ब्लैक पैंथर फिल्मों का नाम आया। फिल्म रोमा को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवार्ड मिला। वर्ष 1989 के बाद यह पहला ऑस्कर अवार्ड समारोह था, जिसे किसी ने होस्ट नहीं किया। कुछ समय पहले तो यह भी अटकले लगाई जा रही थीं कि इस वर्ष ऑस्कर समारोह होना मुश्किल है। लेकिन अंतत: सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस वर्ष ऑस्कर में कुछ विनर्स के नाम का अंदाजा तो लोगों को पहले से हो ही गया था, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम रहे, जिसने सबको चौका दिया। इसमें भारतीय शार्ट डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘पीरियड.एन्ड ऑफ़ सेंटेंस’ भी एक नाम रहा। ऑस्कर अवार्ड 2019 की विनर लिस्ट कुछ इसप्रकार रही,
बेस्ट एक्टर अवार्ड
रामी मालेक, (बोहेमियन राप्सोडी)
बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड
ओलिविया कोलमैन (द फेवरेट)
बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड
अल्फांसो कुआरोन (रोमा)
बेस्ट पिक्चर
ग्रीन बुक
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
मेहरशाला अली (ग्रीन बुक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस
रेजिना किंग (इफ बीएल स्ट्रीट कुड टॉक)
बेस्ट डॉक्युमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट फिल्म
पीरियड.एन्ड ऑफ़ सेंटेंस
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग
शैलो (अ स्टार इस बोर्न) (लेडी गागा)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड)
बाओ
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (लाइव एक्शन)
स्किन
बेस्ट म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर)
ब्लैक पैंथर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग
बोहेमियन राप्सोडी
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन
ब्लैक पैंथर
बेस्ट साउंड एडिटिंग
ब्लैक पैंथर
बेस्ट साउंड मिक्सिंग
बोहेमियन राप्सोडी
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म
रोमा
बेस्ट डॉक्युमेंटरी (फीचर)
फ्री सोलो
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन
ब्लैक पैंथर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी
रोमा
बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट
फर्स्ट मैन
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म
स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
ऑस्कर अवार्ड 2019 में किस विनर ने आपको सबसे ज्यादा चौकाया और कौनसे ऐसे नाम थे, जो अवार्ड के हकदार थे? अपने जवाब नीचे कमेंट्स बॉक्स के माध्यम से हमें जरूर बताएं। फिल्म जगत की ताज़ा खबरों के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।

You may like
अभिषेक शर्मा ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे किए और अपनी अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी के लिए तैयार है
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि “सफलता कभी भी खुशी की गारंटी नहीं होती”
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री