Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

पुलवामा हमले पर फिल्म की तैयारी में जुटा बॉलीवुड, ये रहे पांच शीर्षक

Published

on

pulwama the surgical strike 5 bollywood film titles registered about the pulwama attack india pakistan war iaf pilot abhinandan varthaman

This article is also available in: English (English)

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद पूरा भारत देश सैनकों की शहादत पर बदले की मांग कर रहा था। पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर कई बम बरसाए। इस एयर सर्जिकल स्ट्राइक में लगभग 300 आतकियों का खात्मा किया गया। जिसप्रकार से उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, उसीप्रकार इस बार भी भारत ने सैनिकों के शहादत का बदला लिया। ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ पर फिल्म बनी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अब पुलवामा सर्जिकल स्ट्राइक पर भी बॉलीवुड ने फिल्म बनाने की ठानी है, जिसके लिए 5 शीर्षक भी रजिस्टर हो चुके हैं।

पुलवामा हमले और उसके बाद एयर सर्जिकल स्ट्राइक की दास्ताँ को परदे पर उतारने की तैयारी में बॉलीवुड पूरी तरह जुट चुका है। अबतक इस विषय पर 5 फिल्मों के टाइटल रजिस्टर किये जा चुके हैं। इस विषय पर हमने पहले ही पाठकों को आगाह कर दिया था, कि इस शीर्षक पर फ़िल्में ज़रूर बनेंगी। वैसे तो इस टाइटल पर कई नाम रजिस्टर किये जा चुके हैं, लेकिन सूत्रों के हवाले से 5 नाम सामने आ चुके हैं। ब्रीड सिनेमा प्रोडक्शन कंपनी ने इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन के साथ मिलकर पुलवामा और पुलवामा-द सर्जिकल स्ट्राइक जैसे दो नाम रजिस्टर करवाए हैं। इसके अलावा मंगल मूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी तीन नाम रजिस्टर करवाए हैं, जो कि पुलवामा, पुलवामा टेरर अटैक और द अटैक्स ऑफ़ पुलवामा हैं। मंगल मूर्ति फिल्म्स ने ये नाम हिंदी और मराठी भाषाओँ में रजिस्टर करवाए हैं।

बता दें कि ब्रीड सिनेमा प्रोडक्शन कंपनी अभी नई है और इनके बैनर तले महज एक फिल्म ‘मिस टीचर’ ही बनी है। लेकिन मंगल मूर्ति फिल्म्स ने अबतक कई हिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। जिनमें गोलमाल अगेन, बादशाहो, टोटल धमाल इत्यादि हैं। हालाँकि यह गौर करने वाली बात होगी कि इन शीर्षकों पर फ़िल्में ये खुद बनाएंगे, या फिर इसे बेचेंगे। जो भी हो पर फ़िल्में तो बननी तय ही है। इसप्रकार की एक्सक्लूसिव खबरों को पढ़ने के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>