न्यूज़ और गॉसिप
एक बार फिर गली बॉय के अवतार में दिखे रणवीर सिंह
रणवीर सिंह फ़िलहाल कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के गली बॉय रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 83 की तैयारियों में जुटे हैं। पिछले कुछ दिनों से रोजाना रणवीर सिंह क्रिकेट के मैदान से प्रैक्टिस की कोई न कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दर्शकों के बीच साझा करते ही रहे हैं, लेकिन इस बार रणवीर ने कुछ अलग किया है। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बार फिर कुछ तस्वीरे पोस्ट की है, लेकिन इन तस्वीरों में रणवीर कोई क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक रैपर के अंदाज में नज़र आ रहे हैं।
रणवीर सिंह ने आज सुबह अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक के बाद एक कई तस्वीरें पोस्ट की। इन तस्वीरों में रणवीर अपने पुराने गली बॉय के अंदाज में नज़र आ रहे हैं। रणवीर इन तस्वीरों में लाल और नीले कलर के ट्रैक शूट में नज़र आ रहे हैं। सर पर लाल कलर की टोपी और आँखों पर काले रंग के चश्मे में रणवीर दिलकश अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। रणवीर को रैप पसंद भी है और फिल्म गली बॉय में उन्होंने अपने रैप से दर्शकों का दिल भी जीता था। हालाँकि गौर करने वाली बात यह है कि रणवीर मैदान से हटकर अचानक रैप की दुनिया में वापस कैसे आ गए। उनका यह दिलकश अंदाज बेहद लुभावनी है। गौरतलब है कि गली बॉय के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था, जिसके चलते रणवीर भी इस किरदार से दर्शकों के बीच चर्चित रहे हैं।
हम आपको बता दें कि रणवीर सिंह फ़िलहाल कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला में कपिल देव से प्रशिक्षण भी ले रहे थे। यह फिल्म भारतीय टीम के 1983 क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव की भूमिका में दर्शकों को दिखाई देंगे। बहरहाल इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!