Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

इरफ़ान खान ने अपने चाहने वालों को भेजा दिली पैगाम

इरफ़ान खान इन दिनों होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Published

on

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफ़ान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग में व्यस्त हैं। कैंसर की लड़ाई लड़ने के बाद इरफ़ान एक बार फिर परदे पर वापसी करने के लिए उत्सुक हैं। सेट से अक्सर उनकी कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती ही रहती है। उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। हालाँकि इरफ़ान के लिए वापसी कर पाना उतना भी आसान नहीं था। इस बाबत पर आखिरकार इरफ़ान ने अपनी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द बयां किया है। उन्होंने मीडिया के नाम एक ख़त लिखकर अपनी बात अपने प्रशंसकों के बीच रखी है।

उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ महीनों में मेरे स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। मैं अपना स्वास्थ्य धीरे-धीरे पा रहा हूँ, अब समय है इसका सामना करने और इससे जुड़े थकान और मानसिक पीड़ा से निकलने का। अब समय है रील की दुनिया से रियल दुनिया की ओर आने का। मैं जानता हूँ, आप सब चिंतित हो, मुझसे बात करना चाहते हो, मेरी इस यात्रा में सहभागी होना चाहते हो। पर मैं आपको बता दूँ कि मैं आज इसकी तह तक नहीं पहुँच पाया हूँ और इसे लेकर मेरा असमंजस अभी बना हुआ है। अब मैं पहला कदम ले रहा हूँ, अपने उपचार से और अपने काम की तरफ तवज्जो देना चाहता हूँ और एक समन्वय बनाना चाहता हूँ इलाज और अभिनय के बीच। मैं आपके शुभकामनाओं से बहुत प्रभावित हुआ हूँ, आपकी दुवाएं मेरे और मेरी फैमिली के लिए बहुत मायने रखती हैं। मैं आपका बहुत आदर करता हूँ और मेरे इस सफ़र में मुझे आपने वक़्त दिया स्वस्थ होने के लिए, आपकी शालीनता और ढेर सारे प्यार ने मेरे इस भयानक संघर्ष में से उबरने के लिए प्रेरणा दी।”

उन्होंने अपने इस बयान का अंत आस्ट्रियाई कवि राइनर मारिया राइक की कविता से किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं आपसे वादा करता हूँ कि इस सफ़र के कुछ अनुच्छेद आपसे साझा करूँगा। मैं अपना जीवन बढ़ते हुए छल्लों की तरह जी रहा हूँ, जो कि पृथ्वी और आकश के बीच फैलते जा रहे हैं। मुझे अंदेशा है कि मैं इस प्रयास में पूर्ण तरह सफल न भी हो सकूँ, लेकिन भगवान् के विशाल आलय के इर्द गिर्द मैं चक्कर काटता ही रहूँगा हज़ारों वर्ष तक। मुझे अब भी पता नहीं की मैं शाहीन हूँ या तूफ़ान या फिर ना ख़तम होने वाला कोई गीत हूँ।”

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>