ट्रेंडिंग
“मैं किसी गुरु को फॉलो नहीं करती!”–ट्विंकल खन्ना
मैं योग के सिद्धांतों का पालन करती हूँ -ट्विंकल खन्ना
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवआज भारत सहित विश्वभर में योग दिवस मनाया जा रहा है। हर कोई योगमय होता नज़र आ रहा है। योगासन से होने वाले लाभ किसी से छुपे नहीं हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन जहाँ आज अधिकतर लोग योग करते हुए नज़र आएं, वहीँ अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने योग को लेकर एक ऐसी बात कही, जो कुछ लोगों को चुभ गई।
ट्विंकल ने अपने ट्विटर हैंडल से योग दिवस पर एक ट्वीट अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैं किसी गुरु को फॉलो नहीं करती हूँ, मैं बस योग के सिद्धांतों का पालन करती हूँ। भ्र्ष्टाचार जंग की तरह है, अच्छी-अच्छी विल पॉवर वालों को भी जंग लग सकती है। इसलिए मैं किताबों को किसी व्यक्ति विशेष से ज्यादा महत्त्व देती हूँ।” ट्विंकल के इस ट्वीट पर कुछ लोग उन्हें नसीहत देने लगे। उनके अनुसार, योग पर किताबें लिखने वाले भी व्यक्ति या गुरु ही हैं।
I don’t follow any Guru-just the principles of Yoga. Corruption is like rust, eventually creeps over even ironclad wills, which is why a book over a person perhaps 🙂
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) June 21, 2019
इससे पहले भी आज ट्विंकल ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “15 वर्ष से मैं योगाभ्यास कर रही हूँ और योग के आसनों को सीखने में 7 वर्ष लगे, अब मैं रोजाना प्राणायाम और योग करती हूँ।” इस कथन के साथ उन्होंने दो किताबों की तस्वीरें भी साझा की हैं, जो कि योगासनों से सम्बंधित हैं।
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री