ट्रेंडिंग
विश्वकप 2019: भारतीय टीम को मिली सितारों से शुभकामनाएं
तापसी पन्नू और वरुण धवन को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का धांसू अंदाज़ बेहद पसंद आया है।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवविश्वकप 2019 के आगाज़ में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। अभ्यास मैच शुरू हो चुके हैं और आज भारतीय टीम कीवीस के खिलाफ अभ्यास मैच से इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम को विश्वकप में बेहतर प्रदर्शन के लिए फ़िल्मी सितारों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।
विश्वकप 2019 में सभी टीमों के कप्तानों की एक ग्रुप तस्वीर भी दर्शकों के बीच आ चुकी है। इस तस्वीर को टैग करते हुए बॉलीवुड के सितारें टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस तस्वीर में सभी कप्तानों में भारतीय कप्तान विराट कोहली का अंदाज़ सबसे अलग और धांसू नज़र आ रहा है। उनका यह अंदाज़ क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने विराट के स्वैग पोज़ पर टिप्पणी करते हुए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
This is such a cool picture ! Needless to say our Indian Man owns it totally! Captain with swag 😁🤘🏼 https://t.co/8BizXbqdBw
— taapsee pannu (@taapsee) May 24, 2019
Yeahhh #virat https://t.co/VxvMty5ra5
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 24, 2019
तापसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने विराट की धांसू स्टाइल की तारीफ़ की है। कप्तानों की इस तस्वीर में विराट के अंदाज़ पर तापसी ने लिखा, “यह बेहद शानदार तस्वीर है, बेझिझक कहा जा सकता है कि भारतीय कप्तान इसमें सबसे बेहतर हैं। कैप्टन विद स्वैग।” तापसी के अलावा वरुण धवन ने भी विराट के इस धांसू अंदाज़ की सराहना की है। बहरहाल भारतीय टीम विश्वकप के मोर्चे पर लग चुकी है। पूरा देश चाहता है कि भारतीय टीम यह विश्वकप जीतकर घर लाये। इसके लिए हमारी ओर से भी भारतीय टीम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
वरुण धवन को ‘निर्माता साब’ अनुष्का शर्मा पर है गर्व, अभिनेत्री ने अपनी अमेज़न प्राइम वीडियो ओरिजनल ‘पताल लोक’ का पोस्टर किया रिलीज़!
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
मिशन मंगल : दुनिया में भारत का अव्वल दर्ज़ा
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘मिशन मंगल’ का नया पोस्टर