ट्रेंडिंग
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हुए 200 मीटर की रेस को हिमा ने महज 23.25 सेकंड के समय में पूरा कर अपना चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवभारत की ‘गोल्डन गर्ल’ धावक हिमा दास ने चेक गणराज्य में हुए टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। अब हिमा के नाम पिछले 15 दिनों में चार गोल्ड मेडल हो चुके हैं। यूँ तो हिमा एक बेहतरीन धावक हैं, लेकिन इन दिनों उनका प्रदर्शन सातवें आसमान पर है। महज 15 दिनों के भीतर ही चार गोल्ड मेडल अपने नाम करना वाकई किसी करिश्में से कम नहीं है। टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में हुए 200 मीटर की रेस को हिमा ने महज 23.25 सेकंड के समय में पूरा कर यह स्वर्ण पदक हासिल किया है। हिमा के इस कारनामे पर आज सारा देश उन्हें बधाई दे रहा है। हिमा की चमक आज सितारों से भी कहीं ज्यादा है। हिमा की इस अद्भुत उपलब्धि पर बॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें खूब बधाई दी है।
Won another gold today in 200m and improved my timings to 23.25s at Tabor GP. pic.twitter.com/mXwQI2W2BI
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 17, 2019
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित 19 वर्षीय हिमा दास बुलंदियों के शिखर पर तैनात हैं। भारत की ओर से उन्होंने एथलेटिक्स टूर्नामेंट में स्वर्ण पदकों की झड़ी सी लगा दी है। एक के बाद एक कुल चार स्वर्ण पदक हिमा ने अपने नाम किया है। सबसे पहला स्वर्ण पदक 200 मीटर स्पर्धा में हिमा ने पोलैंड में हुए पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में जीता था, जिसके लिए उन्होंने 23.65 सेकंड का समय लिया। उसके बाद उन्होंने कुट्नो एथलेटिक्स में हुए 200 मीटर स्पर्धा को 23.97 सेकंड में पूरा कर अपने दूसरे स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। हिमा इतने पर ही नहीं रुकी, उन्होंने चेक गणराज्य में हुए क्लाद्नों एथलेटिक्स और टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में क्रमश: तीसरा और चौथा स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
Fourth Gold 🥇 in 15 days! What a spectacular win by our Indian star sprinter @HimaDas8 in 200m race at #TaborAthleticsMeet. Heartfelt Congratulations! 🇮🇳 pic.twitter.com/imUo4dB6p3
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 18, 2019
हिमा ने अपना चौथा स्वर्ण पदक महज 200 मीटर की स्पर्धा को 23.25 सेकंड में पूरा कर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हिमा की इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर उन्हें देश-विदेश से खूब बधाइयाँ मिल रही हैं। हिंदी फिल्म जगत के सितारों ने भी एक खास अंदाज़ में उन्हें बधाई दी है। आइये देखते हैं बॉलीवुड ने भारत की इस बहादुर बेटी के लिए क्या कहा है,
Another proud moment for India. @HimaDas8 wins 4th gold within 15 days in 200m race at #TaborAthleticsMeet. The nation is so proud of you. Well done!!
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) July 18, 2019
Now she is gonna make a gold mine of her own. Kudos girl 👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼 @HimaDas8 https://t.co/bvRx2zNo58
— taapsee pannu (@taapsee) July 18, 2019
Hima!!!
Better get a large safety deposit locker to store all this gold I say!And pls don’t forget to declare all this metal at customs 😀😀
👊🏽🇮🇳👊🏽 https://t.co/LOX7x9tsYg
— atul kasbekar (@atulkasbekar) July 18, 2019
Congratulations @HimaDas8 ! Go girl 👏😊🇮🇳 https://t.co/EsQO6l3LVU
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) July 18, 2019
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
अजय देवगन का नया गाना “ठहर जा” आशा की लौ जलाता है
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
मिशन मंगल : दुनिया में भारत का अव्वल दर्ज़ा
अक्षय कुमार ने शेयर किया ‘मिशन मंगल’ का नया पोस्टर
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म “सांड की आँख” का टीज़र रिलीज़