टीज़र
साहो: श्रद्धा कपूर के ‘साइको सैयां’ बने प्रभास, टीज़र आउट
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म “साहो” 15 अगस्त 2019 के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवसाउथ सुपरस्टार ‘बाहुबली’ प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। हाल ही में इस फिल्म का टीज़र भी दर्शकों के बीच आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब इस फिल्म के पहले गाने का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। साहो के पहले गाने साइको सैयां का टीज़र रिलीज़ हो चुका है।
दो दिन पहले ही प्रभास ने अपने प्रशंसकों को इस गाने की जानकारी दे दी थी और आज उन्होंने खुद साइको सैयां के टीज़र को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। इस गाने की बात की जाये, तो इसमें श्रद्धा कपूर के साइको सैयां प्रभास का अंदाज़ बेहद दमदार नज़र आ रहा है। प्रभास और श्रद्धा इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। गाने में प्रभास और श्रद्धा की केमिस्ट्री शानदार है। यह बात तो फिल्म के टीज़र में भी देखने को मिली थी।
तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज़ किया गया और ध्वनि भानुशाली की आवाज़ से सुसज्जित इस गाने को तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी में 8 जुलाई को रिलीज़ किया जायेगा। दर्शकों को इस गाने का टीज़र बेहद पसंद आ रहा है, हालाँकि इस पूरे गाने के लिए उन्हें थोड़ा इंतज़ार और करना पड़ेगा। हम आपको बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो 15 अगस्त 2019 के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पैन-इंडिया स्टार प्रभास की “राधेश्याम” इस दिन होगी रिलीज़!
#3YearsOfBaahubali2 पर प्रभास ने अपने फैंस को कहा धन्यवाद !
प्रभास के प्रशंसकों ने सालगिरह के उत्साह में अभी से #DecadeForClassicDarling ट्रेंड करना किया शुरू!
प्रभास ने एक नया कीर्तिमान किया स्थापित, उनके इस एक्शन सीक्वेंस ने बनाया रिकॉर्ड!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़