ट्रेंडिंग
दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म “छपाक” की शूटिंग खत्म
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 10 जनवरी के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक शुरू से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके दी है।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। जिसमें उनके साथ पूरी छपाक की टीम नज़र आ रही है। दीपिका ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मेरे करियर की सबसे ख़ास फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। आप सभी से मूवी पर मिलते हैं। इस फिल्म में दीपिका का नाम मालती होगा। हमारे समाज की इस कठोर सामाजिक हक़ीक़त पर बन रही इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
View this post on Instagram& it’s a wrap on THE MOST PRECIOUS film of my career…see you all at the movies!🎬 10.1.2020 #Chhapaak
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 10 को जनवरी के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी। हम आपको बता दें कि छपाक से दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आने वाले हैं। बहरहाल यह तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पायेगा कि दीपिका अपने अभिनय से दर्शकों पर कितना छाप छोड़ने में सफल रहती हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
दीपिका पादुकोण फ़िल्म “पठान” में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन करती हुई आएंगी नज़र!
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ बने विक्की कौशल, फर्स्ट लुक रिलीज़
ऐसी है रणवीर सिंह की रील और रियल लाइफ !
मेरी पत्नी का किरदार मेरी पत्नी से बेहतर कौन निभा सकता है -रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने शेयर की दीपिका की खूबसूरत तस्वीर
कान्स: दीपिका पादुकोण ने बिखेरा अदाओं का जादू!