Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म “छपाक” की शूटिंग खत्म

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 10  जनवरी के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published

on

Deepika shares sneak peek into Chhapaak

This article is also available in: English (English)

दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म छपाक शुरू से ही सुर्ख़ियों में बनी हुई है। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसकी जानकारी दीपिका ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके दी है।

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। जिसमें उनके साथ पूरी छपाक की टीम नज़र आ रही है। दीपिका ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “मेरे करियर की सबसे ख़ास फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। आप सभी से मूवी पर मिलते हैं। इस फिल्म में दीपिका का नाम मालती होगा। हमारे समाज की इस कठोर सामाजिक हक़ीक़त पर बन रही इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले वर्ष 10 को जनवरी के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी। हम आपको बता दें कि छपाक से दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आने वाले हैं। बहरहाल यह तो फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चल पायेगा कि दीपिका अपने अभिनय से दर्शकों पर कितना छाप छोड़ने में सफल रहती हैं।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>