ट्रेंडिंग
परदे पर ‘हुड़दंग’ मचाने आ रही है सनी कौशल और नुसरत भरूचा की जोड़ी
इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू होगी, जो कि प्रयागराज में की जाएगी।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के उभरते हुए सितारे सनी कौशल, नुसरत भरूचा और विजय वर्मा की तिकड़ी अब सिनेमा घरों में हुड़दंग मचाने की तैयारी कर रही है। जी हाँ, इनकी आगामी फिल्म हुड़दंग की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट करने वाले हैं।
मेंटल है क्या और जबरिया जोड़ी के निर्माता शैलेश आर. सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। यह एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म होगी। हमें मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष 1 जुलाई से शुरू होगी, जो कि प्रयागराज में की जाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को सनी और नुसरत की लविंग केमिस्ट्री परदे पर देखने को मिलने वाली है।
हम आप को बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक सच्चे वाकये से प्रेरित है। फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात की जाए, तो पिछली फिल्मों में अपने अभिनय से सनी ने यह साबित किया है कि वह इस किरदार पर खरे उतरेंगे, वहीँ दूसरी ओर उनके अपोजिट में नुसरत भरूचा नज़र आएँगी। नुसरत पिछली बार फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में नज़र आई थीं। अब सनी और नुसरत की जोड़ी इस फिल्म में कितनी दमदार साबित होती है, ये तो वक़्त आने पर ही पता चल पायेगा।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?