ट्रेंडिंग
अंग्रेजी मीडियम: इरफ़ान खान संग इस किरदार में नज़र आएंगी करीना कपूर
इस फिल्म में इरफ़ान और करीना के अलावा राधिका मदन और दीपक डोब्रियाल जैसे सितारे भी नज़र आने वाले हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
इरफ़ान खान अभिनीत फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पिछले कुछ दिनों से करीना कपूर खान के पदार्पण को लेकर चर्चाएँ थीं। इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन अब उनके किरदार का खुलासा हो चुका है। अंग्रेजी मीडियम के निर्माता दिनेश विजन ने खुद एक बयान में करीना कपूर के किरदार पर से परदा हटाया है।
फिल्मअंग्रेजी मीडियम में करीना कपूर एक महिला पुलिसकर्मी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। निर्माता दिनेश विजन ने अपने एक बयान में कहा, “अंग्रेजी मीडियम एक ख़ास फिल्म है और मैं उत्सुक हूँ कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। इस फिल्म में वह एक पुलिसकर्मी के किरदार में नज़र आने वाली हैं और वह इस किरदार के लिए उचित हैं। उन्होंने ऐसा किरदार पहले कभी निभाया नहीं है।”
होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में रही है। कैंसर की लड़ाई लड़ने के बाद इरफ़ान खान इस फिल्म से परदे पर वापसी करने वाले हैं। उनके प्रशंसक भी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है और फिल्म के सेट से अक्सर कोई न कोई तस्वीर दर्शकों के बीच आती ही रहती है। बहरहाल इस फिल्म में इरफ़ान खान के साथ करीना कपूर के आने के बाद दर्शकों की इस फिल्म को लेकर बेसब्री और भी बढ़ चुकी है।
हम आपको बता दें कि इस फिल्म में इरफ़ान और करीना के अलावा राधिका मदन और दीपक डोब्रियाल जैसे सितारे भी नज़र आने वाले हैं। यह वर्ष 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है। उस फिल्म में भी इरफ़ान खान मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। अब अंग्रेजी मीडियम का भी बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। परदे पर आने के बाद ही पता चल पायेगा की वापसी के बाद इरफ़ान अपने अभिनय से दर्शकों पर कितना छाप छोड़ने में सफल होते हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?