Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर अच्छी फ़िल्में बनाना ज़रूरी -सचिन पिलगांवकर

Published

on

सचिन पिलगांवकर और शिल्पा तुलस्कर स्टारर मराठी ड्रामा फिल्म ‘सोहळा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज़ के पहले दिन फिल्म के निर्माता-निर्दशक एवं कलाकारों ने एक साथ बैठकर यह फिल्म देखी और फिल्म के बारे में अपनी राय रखी। फिल्म निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने बताया कि सोहळा फिल्म में लोगों के बिछड़कर फिर मिलने की कहानी बताई गई है। निर्देशक अहिरे के अनुसार, इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा उन्हें लगातार रिलेशनशिप से सम्बंधित बनी उनकी पिछली फिल्मों से मिली। उनके अनुसार, प्यार में कुछ गलतियां होती हैं, जिससे लोग बिछड़ जाते हैं, लेकिन एक वक़्त के बाद यह एहसास होता है कि सारी गलती एक ही की नहीं थी और उस एहसास के सुकून के बाद ज़िन्दगी आगे बढ़ जाती है। इस फिल्म की कहानी भी इसी पर आधारित है। बॉलीवुड द्वारा मराठी फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट किये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हिंदी फिल्म और मराठी फिल्म में भेदभाव नहीं करते। जो भी एक अर्थपूर्ण सिनेमा बना रहे हैं, वह इंडस्ट्री के लिए एक बड़े योगदान जैसा है।

सोहळा फिल्म स्टार सचिन पिलगांवकर ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें एक अलग किरदार निभाने को मिला। आज लोग कुछ हटकर फिल्म देखना चाहते हैं। संवेदनशील और सामाजिक मसलों पर फिल्म बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि इन मसलों पर फ़िल्में बनाना कितना अहम है, उससे ज्यादा उन मसलों पर अच्छी फ़िल्में बनाना ज्यादा जरूरी है। लोग अच्छी फिल्म को ही सराहते हैं और जो नहीं अच्छी होती है उसे वह ठुकरा देते हैं। दर्शक आज बहुत जागरूक है, इसलिए हमें भी फिल्म बनाते वक़्त जागरूक रहना होता है। सचिन के अलावा अभिनेत्री शिल्पा तुलस्कर ने भी खुलकर इस फिल्म पर अपनी बात रखी। आज के दौर में मराठी फिमों के क्रेज को लेकर शिल्पा ने कहा कि मराठी फिल्मों का क्रेज पहले से रहा है। हर इंडस्ट्री की तरह मराठी फिल्म इंडस्ट्री भी आगे बढ़ी है। अब मराठी फिल्मों के लिए अच्छे कंटेंट बन रहे हैं और अब मराठी फिल्म में नए लोग इन्वेस्ट भी कर रह हैं, इसलिए आगे मराठी फ़िल्में बेहतर चलेंगी। निर्माता के सी बोकाडिया ने कहा कि वह मराठी फिल्मों में न्यूकमर की तरह हैं और अगर पहली फिल्म चलेगी, तो वह आगे भी बनाएंगे।

बता दें कि यह निर्माता के.सी. बोकाडिया की पहली मराठी फिल्म है। ‘सोहळा’ की पटकथा गजेंद्र अहिरे ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इस फिल्म में सचिन पिलगांवकर, शिल्पा तुलस्कर, विक्रम गोखले, स्वप्निल जोशी, महेश जोशी, अवधूत गुप्ते, अतुल परचुरे, एम गौतम राठौर ,प्रमोद बोकाडिया ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म अरिहंत प्रोडक्शन बैनर द्वारा निर्मित की गई है। इस फिल्म को संगीत नरेंद्र भिड़े ने दी है और इसे कोरियोग्राफ फुलवा खामकर ने किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>