ट्रेंडिंग
पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में फिल्मीं सितारें
16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारपिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक करारी शिकस्त दी थी। यह तो हमेसा से ही होता है, कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुक़ाबकला होता है तो दोनों टीमों और देशों के बीच कुछ न कुछ जद्दोजहद देखने को ही मिलता है। हम आप को बता दें कि 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने कप्तान सरफ़राज़ को लेकर सोशल मीडिया पर ज़ोरदार हमला किया था, जिसमें उनको लोगों के द्वारा खूब ट्रोल भी किया गया था ।
Every captain in history has lost an important match. #SarfarazAhmed doesn’t deserve this. This is harassment… for heaven’s sake he is with his child. https://t.co/JU8YFKMPyg
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 22, 2019
इसी ट्रोलिंग के दौरान कुछ तस्वीरों के बीच एक वीडियो भी वायरल होता देखा गया था, जिसमें पाकिस्तान टीम के एक फैंस ने पाकिस्तान टीम के कप्तान पर एक अभद्र कमेंट करता देखा जा सकता है। इस टिप्पड़ी में उसने सरफ़राज़ के बॉडी को लेकर काफी बुरा-भला बोलता रहा। उसने इस वीडियो में सरफ़राज़ की तस्वीर दिखाते हुए कहा की “भाई आप सुवर जैसे मोटे क्यों हो पाकिस्तान का नाम बड़ा रौशन किया है। आप काम से कम डाइट तो किया करो।”
What an idiot!!! Name n shame him !!! Just becoz sportsmen underperform sometimes you ridicule them??? Shame on this jaahil insaan ! Especially when he had his daughter in his arms! This guys parents should slap him ! Seriously!! 😡 https://t.co/ET4PKg7Dmr
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 22, 2019
ऐसे आपत्तिजनक कमेंट पर बॉलीवुड के कुछ दिग्गज ने फ़ौरन आपत्ति जताई थी। सबसे पहले इसके विरोध में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा “हर कप्तान कभी न कभी महत्वपूर्ण मैच हार चुका है। सरफ़राज़ अहमद के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।” अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा “क्या मुर्ख है ये… शर्मनाक है ये….केवल इस लिए कि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन ना कर पाया उसके साथ ऐसा व्यवहार? इस इंसान पर शर्म है।” ऐसे ही कुछ अभिनेताओं के ट्वीट हैं, जो हम आप के समक्ष रखने की कोशिश करते हैं।
Disgraceful,shame on you..@SarfarazA_54 well done but I would have liked it more if u would have just slapped him for saying such things in front of your child.. https://t.co/Ui14DbFEfj
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) June 23, 2019
इस तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे।
You may like
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार ने मज़ाकिये अंदाज़ में दिया रितेश देशमुख को रिप्लाई
पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद के समर्थन में आये रितेश देशमुख
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म “बागी 3” में रितेश देशमुख की एंट्री
56 इंची चौड़ी छाती वाले चौकीदारों पर भारी पड़े रितेश देशमुख
चौथे दिन धीमीं पड़ी टोटल धमाल की रफ़्तार