Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सर्जिकल स्ट्राइक 2.O: पाकिस्तानी सिनेमाघरों से उतरी भारतीय फ़िल्में

Published

on

This article is also available in: English (English)

भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 ने पाकिस्तान में हलचल पैदा कर दी है। पीओके में 26 फरवरी की सुबह भारतीय एयरफोर्स के जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी रेग्युलैरिटी अथॉरिटी को सलाह दी कि भारतीय कंटेंट को पूरी तरह बॉयकॉट किया जाए। जिसके बाद पाकिस्तान के सभी सिनामघरों से भारतीय फिल्मों के पोस्टर्स हटा दिए गए। फवाद चौधरी के अनुसार, फिल्म एग्जीबिटर्स असोसिएशन और सिनेमा एग्जीबिटर्स असोसिएशन ने भारतीय कंटेंट को बॉयकॉट कर दिया है। अब पाकिस्तान में कोई भी भारतीय फिल्म नहीं रिलीज़ की जाएगी। फिल्म के पोस्टर्स हटाने के बाद 26 फरवरी को लगभग रात 10 बजे नोटिस जारी कर इसकी खबर दी गई।

पाकिस्तान में मौजूद प्रमुख वितरक सतीश आनंद ने इस बात की पुष्टि की है कि जीरो से लेकर गली बॉय और सिम्बा तक सभी फ़िल्में पाकिस्तानी सिनेमाघरों से रात 10 बजे तक हटा दी गई हैं। ऑफिसियल बैन से पहले इन फिल्मों ने पाकिस्तानी सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार किया था। एलओसी पर भारतीय जवाबी हमले के बाद से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर सामान्य विज्ञापन और एडवांस बुकिंग तक पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री के ट्वीट के अनुसार, पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेरिटी अथॉरिटी को सलाह दी गई है कि वह ‘मेड इन इंडिया’ के सभी कंटेंट को पूरी तरह बॉयकॉट करें। इसके बाद तुरंत सिनेमा एग्जीबिटर्स असोसिएशन ने एक्शन लेते हुई पाकिस्तानी सिनेमाघरों से सभी भारतीय फिल्मों के पोस्टर्स हटा दिए। पाकिस्तान में अब भारतीय फिल्मों के रिलीज़ पर पाबंदी लगा दी गई है।

पाकिस्तानी सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने यह ट्वीट #पाकिस्तानतैयारहै के हैश टैग के साथ पोस्ट किया है। बता दें कि पुलवामा हमले के 12 दिनों बाद भारत सरकार द्वारा पीओके में कराये गए सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद से सीमा पर तनाव का माहौल है। भारत ने भी मुंबई-दिल्ली समेत सीमावर्ती पांच राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हालाँकि पाकिस्तान युद्ध से कतरा ज़रूर रहा है, लेकिन उसके मंसूबों को बेअसर करने के लिए भारतीय सेना भी पूरी तरह तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>